Doctor Panel

Home / Doctor Panel

सौरभ गोयल

डी.एन.बी (ऑर्थोपेडिक्स)

(ट्रामा, स्पाइनल एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन)

  • समस्त दुर्घटनाग्रस्त (एक्सीडेन्टल) मरीजों का इलाज ।
  • हड्डी के समस्त फ्रैक्चर की कम्प्यूटर C-Arm द्वारा इलाज जैसे हड्डी में राड डालना, प्लेट लगाना।
  • घुटना प्रत्यारोपण – TKR / कूल्हा प्रत्यारोपण – THR
  • रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन (Pedicle Screw Fixation)
Make an Appointment

डा. स्पर्श पाण्डेय

डी.एन.बी (न्यूरो सर्जरी)

(दिमाग, रीढ़ एवं नस रोग विशेषज्ञ)

  • सिर की चोट का इलाज व आपरेशन।
  • रीढ़ की हड्डी की चोट का इलाज व आपरेशन।
  • ब्रेन ट्यूमर, दिमागी गांठ तथा ब्रेन हेमरेज का आपरेशन ।
  • दूरबीन विधि द्वारा हाइड्रोसिफेलस (दिमाग में पानी भरना) का इलाज।
  • मिर्गी के दौरे का ईलाज।
  • दिमाग के फोड़े का इलाज व आपरेशन।
  • गर्दन व पीठ का दर्द, सियाटिका, स्लिप डिस्क का ईलाज ।
Make an Appointment

डा. नुपुर अग्रवाल

बी.डी.एस, एम.डी.एस

(प्रोस्थोडोंटिक्स एवं इम्प्लांटोलॉजिस्ट)

  • दाँत के दर्द का तुरंत इलाज
  • खराब दाँत निकालना
  • रूट कैनाल, मसाला भरना
  • टेढ़े- मेढ़े दाँतों का उपचार
  • जबडो के फैक्चर की सर्जरी
  • मुंह के कैंसर की सर्जरी
  • टूटे दाँत का इलाज
  • बच्चों के दाँत सम्बन्धित उपचार
  • ब्रिजिंग, कैपिंग (मैटल / सिरेमिका)
  • दाँतों की सफाई (स्कैलिंग)
  • बत्तीसी लगाना
  • दाँतों के धब्बे हटाना
  • इम्प्लान्ट द्वारा नकली दाँत लगाना।

डा. खुश्बू शर्मा

एम.डी. (रेडिएशन आन्कोलॉजी)

(कैंसर रोग विषेशज्ञ)

  • कैंसर से बचाव व जल्द पहचान हेतु परामर्श व जाँचों की सुविधा।
  • तम्बाकू निषेध हेतु परामर्श व कैंसर से पहले की स्थिति के इलाज।
  • दवाईयों द्वारा कैंसर का इलाज।
  • टाग्रेटेड कीमोथेरेपी - सामान्य कोशिकाओं को छोड़ कैंसर कोशिकाओं पर असर करने वाली दवाईयों से इलाज।
  • कैंसर का शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर इलाज।
  • बड़ी हुई अवस्था के कैंसर मरीजों हेतु प्रशामक चिकित्सा
Make an Appointment

डा. पराग सारस्वत

एम.डी ,डी.एम (कार्डियोलॉजी)

(हृदय रोग विशेषज्ञ)

  • एन्जियोग्राफी (हृदय की नसों की जाँच)
  • एन्जियोप्लास्टी (हृदय की नसों का इलाज)
  • पेसमेकर (हृदय की तेज अथवा धीमी गति को सामान्य करना)
  • 20 इकोकार्डियोग्राफी (हृदय का अल्ट्रासाउण्ड)
  • ई.सी.जी. (हृदयाघात की जाँच)
Make an Appointment

डा. संदीप क॒मार अग्रवाल

एम.एस, एम.सी.एच. JIPMER (पीडियाट्रिक सर्जन)

(नवजात एवं बाल रोग सर्जन)

  • बच्चों में हार्निया का छोटे चीरे से आपरेशन उसी दिन छुट्टी।
  • पेशाब का रास्ता आगे की ओर नहीं होना।
  • पोथों में अण्डकोष नहीं उतरना।
  • लिंग की खाल न खुलना या मवाद आना।
  • जन्म से मल का रास्ता बन्द होना।
Make an Appointment

डा. प्रेरणा अग्रवाल

एम.बी.बी.एस, एम.एस. (गायनी सर्जन)

( स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)

  • गर्भवती महिलाओ की जांच व प्रसव (सामान्य व ऑपरेशन द्वारा)
  • नार्मल डिलीवरी को प्राथमिकता
  • पेनलेस डिलीवरी की सुविधा
  • बच्चेदानी व अंडेदानी के सभी प्रकार के रोगो की दवा या ऑपरेशन द्वारा इलाज
  • ल्यूकोरिया और मासिक धर्म अनियमित्ता का इलाज
  • बार बार गर्भपात होने का इलाज
  • बच्चेदानी के मुँह पर सूजन आना
  • दूरबीन विधि द्वारा नसबंदी
Make an Appointment

डा. मोहित अग्रवाल

एम.बी.बी.एस, एम.डी. (पीडियाट्रिक्स)

(नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ)

  • बच्चो की सभी बीमारियों के लिए इलाज व भर्ती की सुविधा
  • नवजात शिशुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं युक्त नर्सरी
  • गंभीर रोगो से ग्रस्त बच्चो के लिए वेंटीलेटर / C-PAP युक्त NICU/PICU की सुविधा
  • प्रीमेच्योर बच्चो के लिए सर्फ़ेक्टेन्ट एवं विशेष देखभाल की सुविधा
  • टीकाकरण की सुविधा
Make an Appointment

डा.प्रियंका पाण्डेय

एम.डी. (क्रिटिकल केयर)

  • Bedside Invasive, Non-Invasive Monitoring Catheter, CVP, Temporary Pacemaker की सुविधा,
  • Volume Pumps Infusion, Central Monitor, ABG की सुविधा
Make an Appointment

डॉ निपुण अवस्थी

एम.बी.बी.एस, एम.एस, एम.सी.एच (यूरोलॉजी)

( गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ )

  • गुर्दे की पथरी (PCNL) का दूरबीन विधि द्वारा ऑपेरशन
  • गुर्दे की नली की पथरी (URS) का दूरबीन विधि द्वारा ऑपेरशन
  • मसाने की थैली की पथरी (CYSTOLITHOTREITY) का दूरबीन विधि द्वारा ऑपेरशन
  • पेशाब की नली की सिकुड़न (VIU)का दूरबीन विधि द्वारा ऑपेरशन
Make an Appointment

डा. शुभम अग्रवाल

एम.बी.बी.एस, एम० डी० (पल्मोनरी मेडिसिन)

(श्वांस, टी.बी. एवं एवं किटीकल् केयर विशेषज्ञ )

  • ब्रोन्कोस्कोपी (साँस की नली की जाँच)
  • फेफड़ों की जाँच (पी.एफ.टी.)
  • सी पैप, छाती में पानी या हवा भरने का उपचार
  • आधुनिक आई.सी.यू. (वेन्टीलेटर /बाईपैप एवं सी पैप)
  • स्लीप स्टडी (नींद में दिक्कत की जाँच)
  • ब्रोन्कोस्कोपी से फौरन बॉडी निकालना
Make an Appointment

डा.विपुल कुमार

एम.एस. , एम.सी.एच,. (प्लास्टिक सर्जरी)

  • जले एवं कटे हुए अंगों का इलाज
  • गम्भीर से गम्भीर जले हुये मरीजों के लिये अत्याधुनिक Burn ICU
  • सफेद दाग, पैदायशी रूप से Cleft स्पच एवं Cleft Palate का इलाज
  • जबड़े एवं चेहरे की टुटी हड्डियों को जोड़ना
  • मोटे लोगों का Liposuction द्वारा पतला करना
  • विकृत जननांगों का इलाज एवं सौन्दर्यकरण
Make an Appointment

डॉ. सुमित कुमार वैश्य

MBBS, DNB, PDCC, (ONCO SURGERY) FMAS, FIAGES, EFIAGES

(जनरल लैप्रोस्कोपिक एवं कैंसर सर्जन)

कैंसर की सर्जरी -

  • मुँह जीभ का कैंसर
  • स्तन का कैंसर
  • छोटी व बड़ी आंत का कैंसर
  • बच्चेदानी ,गदूद , पेशाब की थैली का कैंसर , ओवरी का कैंसर
  • पित्त की थैली का कैंसर

दूरबीन द्वारा सर्जरी-

  • पित्त की थैली की पथरी ,अपेंडिक्स का ऑपरेशन हर्निआ, दूरबीन द्वारा पेट की जाँच

एंडोस्कोपी-

  • दूरबीन द्वारा छोटी आंत व बड़ी आंत की जाँच व इलाज

जनरल सर्जरी-

  • बबासीर ,भगन्दर , हाइड्रोसील ,हर्निया का इलाज
Make an Appointment

डॉ. अनुभव गुप्ता

एम.डी (फिजिशियन एवं डायबटोलॉजिस्ट)

(जनरल मेडिसिन)

  • टाइफाइड , डेंगू मलेरिया आदि बुखार के इलाज की सुविधा
  • ब्लडप्रेशर सम्बंधित मरीजों का इलाज
  • जहर खाये मरीज़ो तथा गंभीर मरीज़ो का इलाज
  • मधुमेह (शुगर) रोग से सम्बंधित मरीज़ो का इलाज
  • निमोनिया का इलाज
Make an Appointment